શુક્રવાર, 11 જાન્યુઆરી, 2013

खबर गुजरात की - देश के सबसे बड़े ग्लोबल ट्रेड शो का प्रारंभ , वायब्रंट गुजरात में विश्व के अंदाजित १०५ देश हिस्सा लेंगे

देश के सबसे बड़े ग्लोबल ट्रेड शो की सभी तैयारिया परिपूर्ण हो चुकी है। आज गुजराती की राजधानी गांधीनगर  में वायब्रंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेड शो 18 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा। यानी के छ दिनों तक ये कार्यक्रम चलेगा। इस बार ये कार्यक्रम की बहोत सी विशेषताए है। गांधीनगर के महात्मा मंदिर के नजदीक 100000 चो मी के विस्तार में वायब्रंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन किया गया है। ये शो की विशेषता ये है की इस शो में चौदा से ज्यादा देशो की एक हजार से ज्यादा कंपनिया हिस्सा लेने वाली है। 2011 की तुलना में इस साल दुगने लोग पहुंचेंगे ऐसा अंदाजा लगाया जा रही। तकरीबन पंद्रह लाख लोग पहोचेंगे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। इस ग्लोबल ट्रेड शो में 13 डोम्स, 14 एक्षक्लुसिव पवेलियन, 1000 से ज्यादा स्टोल और 25000 से ज्यादा प्रोडक्ट पेश किये जायेंगे। इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाईल, आयल और गैस, एनर्जी और पावर, केमिकल और पेट्रोकेमिकल, फायनान्सियल सर्विसिस, आईटी और आईटी एस, प्लास्टिक, टेक्सटाइल और टूरिजम सेक्टर के एक्सा बीटर्स  अपनी प्रोडक्ट्स और सर्विस इनोवेसंस प्रस्तुत करेंगे। इस ग्लोबल ट्रेड शो में एनवायरमेंटल टेक्नोलोजी, ग्रीन और रिन्युएबल एनर्जी और एसेम इ जैसे उभरते सेक्टर भी अपनी योजना रखेंगे। देश में पहेली बार हजारो स्वारोवस्की रत्न, सुवर्ण और चांदी जडित डिजाइन की हुई कारे भी प्रदर्शित की जाएगी। जो बहोत से इनोवेसंस पेस किये गए है उसमे सोल्वे गृप का अद्भुत  एयर क्राफ्ट मॉडल भी सामिल है। जो ट्रेड शो का आकर्षण रहेगा। ट्रेड शो को लेकर अमदावाद शहर की जनता भी बड़ी तादात में आने का अनुमान है। लोगो को किसी भी तरह की असुविधा न हो उसके लिए विशेष इंतजाम किया गया है।
--------------------
--------------------

स्वर्णिम गुराजत 



साथ साथ वायब्रैंट गुजरात 2013 की तयारी भी   पर है। वायब्रैंट गुजरात समिट  में 105 देशो के 1800 से ज्यादा विदेशी डेलिगेट्स  उपस्थित रहेंगे। जापान, केनेडा, अमरीका, ब्रिटन और उ ए  इ के सीनयर बिजनस लीडर और डिप्लोमेट्स वायब्रैंट गुजरात में अलग  दिखेंगे। इस बार बहोत से देशो के डिप्लोमेट्स बिजनस मेन, शिक्षाविद, विचारक सामिल हो कर इनोवेसन, विकास के मापदंड, युवा और कौशल्य का विकास, नोलेज शेरिंग और नेट वर्किंग जैसे विषयो पर परामर्श करके एक नया सीमाचिह्न स्थापित करेंगे। ज्यादा संख्या में प्रतिनिधित्व प्राप्त कुछ देशो में स्वीडन, फिनलेंड, इटली, सिंगापोर, चाइना, ताईवान, बेल्जिअम, डेनमार्क, नेधर लेन्ड, इजराएल,  मोरक्को और यूनान है। वायब्रैंट गुजरात समित में उपस्थित होने वाले भारत और विदेश के डेलिगेट्स के विषय में हुए गुजरात सचिव ने दी जानकारी अनुसार वायब्रैंट  गुजरात समिट को भारत और विदेशी डेलीगेटो का जो भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और जो प्रतिभाव मिल रहे है उसे देखकर उनको समिट  के केन्द्रीय विषयो के बारे में प्लेट फोम संपादन करके उनके ज्ञान का आपस में आदान प्रदान करके मात्र उनका ही नहीं मगर राज्य और देश और दुनिया के विकास के लिए व्युह्यात्मक गठबंधन स्थापित होने का आत्म विश्वाश है। इस समिट का फॉक्स एरिया ज्यादा करके लघु और माध्यम कद के उद्योग रहेंगे और रोजगार के अवसर पर विशेष बल दिया जायेगा सरकार जिस पर ज्यादा बल दे रही है वो ज्ञान आधारित भागीदारी पर विशेष ध्यान देते हुए अपने अपने सेक्टर में महारत प्राप्त देशो के साथ पार्टनरशिप के लिए विविध इवेंट्स का आयोजन किया गया है। उदाहरन के तौर पर देखे तो इंटर नेशनल कोंफरंस ओन एकेडेमिक इंस्टीट्युशन के द्वारा इंटर नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ़ एजुकेशन, ब्रिटिश कौंसिल और वर्ल्ड बेंक के साथ सहयोग स्थापित किया गया है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तकनिकी सोल्यूसन के लिए गवर्मेंट ऑफ़ विक्टोरिया, ग्रीन इनोवेसंस के लिए भारत सरकार के आयोजन पञ्च, एसियन डेवलपमेंट बेंक, इंटर नेशनल फायनांस कोर्पोरेसन के साथ बंदरो और बंदरो आधारित विकास प्रवृत्ति के लिए नेधर लेंड  के साथ और भारत में नगर विकास के लिए जापान का सहयोग लिया जाएगा। ग्लोबल फय्नासियल हब के लिए यु के आई बी सी के साथ और युवा संमेलन  के लिये ऑस्ट्रेलिया-इंडिया बिजनस काउन्सिल के साथ सहयोग किया जाएगा। इस समिट  में कुल 1100 स्टॉल्स में विभिन्न कंपनियो के पाच हजार से ज्यादा उत्पादों डिस्प्ले  और सोलर गावो का चितार भी होगा। वर्त्तमान शिक्षा से भविष्य की शिक्षा कैसी रहेगी उसका भी चित्र दिखाकर छात्रो को उनके तेजस्वी भविष्य का साक्षात्कार कराने  का प्रयाश भी किया जाएगा।





1 ટિપ્પણી:

  1. Does Gujarat promote India's simplest Shirorekhha free Gujarati script in global trade show ?
    Why can't we teach Gujarati in Roman script to the world ?

    જવાબ આપોકાઢી નાખો